डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत सागर टोला में हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप चालक ने मोटरसाईकिल में सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मोटरसाईकिल में सवार युवक को गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था,लेकिन घायल युवक की हालात में सुधार नही होने के कारण जिला अस्पताल में रिफर किया गया था लेकिन चोट गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी में बताया गया कि मृतक युवक का नाम नीलेश पिता अमृत लाल नागेश उम्र 18 वर्ष कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पिंडरूखी का निवासी है,जो विगत दिन मोटरसाईकिल टीव्हीएस लूना क्रमांक एमपी 52 एस 4150 से किसी कार्य से गाड़ासरई गया था। वहाॅ से देर शाम को अपने घर वापस आ रहा था,जैसे ही सागरटोला के हनुमान मंदिर के मोड़ पास पहॅुचा ही था,उसी समय सागरटोला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप एमपी 52 जीए 0794 ने टक्कर मार दी। घटना के बाद युवक को 108 वाहन की मदद से गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,उसके बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया था। बताया गया कि युवक को काफी चोट लगने से बेहोस हो गया था,बेहासी की हालात में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था,जहाॅ देर रात को ही यवक की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जाॅच की जा रही है।