डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धमनगाँव में शासकीय अनाज भंडार गोदाम का उदघाटन सरपंच श्रीमती रचना परस्ते एवं उप सरपंच गगन यादव एवं वार्ड पंचों की उपस्थिति में किया गया जिससे ग्राम पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल रहा गौरतलब है कि इसके पूर्व पंचायत में उचित मूल्य की दुकान न होने के चलते ग्राम के लोगों को 4 कि. मी. की दूरी तय कर शाहपुर राशन लेने जाना पड़ता था, लेकिन अब पंचायत में ही अनाज भंडार गोदाम बनने से ग्रामीणों को ग्राम में ही उचित मूल्य की दुकान से सस्ता राशन प्राप्त होगा। उदघाटन समारोह में रोजगार सहायक काशी यादव उचित मूल्य दुकान के विक्रेता प्रदीप बनवासी सीर सिंह हेमलता पाटले रामेश्वरी बाई कुमारी बाई अन्नू बनवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।