डिंडौरी| नगर परिषद अध्यक्ष ने निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के दिए निर्देश….

डिंडौरी| नगर परिषद अध्यक्ष ने निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के दिए निर्देश….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता अशोक सारस ने आज केंद्रीय विद्यालय निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण किया। जहां लोक निर्माण सभापति रितेश जैन ,समाजसेवी संदीप तिवारी ,सीएमओ सतेंद्र सालवार, निर्माण शाखा प्रभारी आशीष कोरी, शिवराज बघेल इंजीनियर ,अभिनव इंजीनियर , सुरेंद्र शुक्ला, समाजसेवी शत्रुघ्न पाराशर के साथ केंद्रीय विद्यालय के समक्ष निर्माणाधीन सड़क का मुआयना किया एवं सीसी सड़क को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आदेश ठेकेदार को दिया गया।

गौरतलब यह की स्कूल में पहुंच छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सीसी सड़क निर्माण से मार्ग सुलभ हो सके जिससे छात्रों एवं उनके पलकों को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अशोक सारस, पार्षद रितेश जैन ने प्रिंसिपल से मुलाकात कर उक्त सीसी सड़क की बाकी के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कराने को कहा एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बता दें कि बरसात के समय केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वालों छात्रों एवं गार्जियंस को आवागमन में काफी असुविधा होती है इसे शीघ्र दूर करने की कार्य योजना बनाने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया।

editor

Related Articles