डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| मकर संक्रांति के बाद अब नर्मदा जयंती को लेकर नगर परिषद की तैयारी जोरशोर से चल रही है। बता दे कि नर्मदा जयंती के मद्देनजर आज नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने मुक्ति धाम और नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। मिला जानकारी के मुताबिक डिंडौरी नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने शांति नगर स्थित मुक्ति धाम और नर्मदा घाट का निरीक्षण कर साफ—सफाई के निर्देश दिए हैं।साथ ही नर्मदा किनारे चल रहे सीवर लाइन काम को मौके में पहुंचकर देखा और सीवर लाइन निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को बुलाकर नर्मदा जयंती के पहले सीवर लाइन का काम पूर्ण करने का निर्देश दिए। साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने सभी वार्ड पार्षदों के साथ डैम घाट में साफ—सफाई किया गया।
वही निरीक्षण के दौरान पार्षद महेंद्र दाहिया,स्मिता बर्मन, ममता सरैया, सहयोगी मंटू नायक , शत्रुघन पाराशर , रम्मू वैश्य, गोवर्धन सरैया के सभी समस्त पार्षद गण और अधिकारी गण मौजूद रहे।
Contents
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| मकर संक्रांति के बाद अब नर्मदा जयंती को लेकर नगर परिषद की तैयारी जोरशोर से चल रही है। बता दे कि नर्मदा जयंती के मद्देनजर आज नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने मुक्ति धाम और नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। मिला जानकारी के मुताबिक डिंडौरी नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने शांति नगर स्थित मुक्ति धाम और नर्मदा घाट का निरीक्षण कर साफ—सफाई के निर्देश दिए हैं।साथ ही नर्मदा किनारे चल रहे सीवर लाइन काम को मौके में पहुंचकर देखा और सीवर लाइन निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को बुलाकर नर्मदा जयंती के पहले सीवर लाइन का काम पूर्ण करने का निर्देश दिए। साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने सभी वार्ड पार्षदों के साथ डैम घाट में साफ—सफाई किया गया।वही निरीक्षण के दौरान पार्षद महेंद्र दाहिया,स्मिता बर्मन, ममता सरैया, सहयोगी मंटू नायक , शत्रुघन पाराशर , रम्मू वैश्य, गोवर्धन सरैया के सभी समस्त पार्षद गण और अधिकारी गण मौजूद रहे।