(रामसहाय मर्दन) समनापुर/डिंडोरी। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वूमेन चाईल्ड एण्ड यूथ डेवलपमेंट द्वारा डिंडोरी जिले में संचालित माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं लेंटाना एण्ड बैम्बू क्राफ्ट कलस्टर समनापुर जिला डिंडोरी द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस कार्यक्रम मनाया गया । जिसमे बैगा चक क्षेत्र के 38 महिलाये, 26 किशोरी, 19 पुरुष व् संस्था के 12 स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि श्री रोशन रैदास (बीसीएम्) स्वास्थ्य विभाग द्वारा गणपति जी का पूजन अर्चन कर किया गया ।इसके बाद दिलीप यादव द्वारा संस्था वाटर एड एवं निवसिड का संक्षिप्त परिचय देते हुए बैगा चक क्षेत्र के 21 ग्रामो में संचालित माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उमा गणेश लोधी (सीडीई) एवं नीलम ने बताया कि माहवारी स्वच्छता अंतर्गत ग्राम स्तर पर आयोजित 5 सत्र जिसमे माहवारी चक्र, सेनेटरी पेड, सूती कपडे से बने पेड का उपयोग, माहवारी के दौरान पौष्टिक भोजन, एवं सुरक्षित निपटान के बारे में विस्तार से बताया गया । इसके बाद माहवारी सम्बंधित प्रश्नोत्तरी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कि गयी जिसमे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान मंजुलता मांडले द्वितीय स्थान रामेश्वरी उद्दे एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में सीमा मरावी. दूसरे स्थान में सुनेहा धुर्वे एवं तृतीय स्थान में तारा कुशराम रही इनको संस्था से श्री बलवंत राहंगडाले जी द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।इसके बाद अतिथियों द्वारा उद्बोधन करते हए संध्या केवर्त ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।