डिंडौरी:-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश

डिंडौरी:-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश

(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। जिले के विकासखंड समनापुर मे निवसिड संस्था द्वारा संचालित लेंटाना एंड बैम्बू क्राफ्ट कलस्टर समनापुर द्वारा किशोरियों एवं महिला कारीगरों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुये दिनांक 23 मई 2022 से 28 मई 2022 तक माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता रथ चलाया जा रहा है जिसमे कलस्टर के 15 ग्राम घाटा, शेराझर, पिपरिया, गौरा, कन्हारी, अजगर, झामुल, धुरकुटा, बंजरा, चांडा, हड़सिंघरी, फिटारी, लमोठा, रंजरा, ढाबा मे गीत, डांस एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक किया जा रहा है।

◆ कार्यक्रम का उद्देश्य :-

1- माहवारी को लेकर ग्राम स्तर पर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को दूर करना।
2- बाल्यावस्था से किशोरावस्था मे होने वाले शारीरिक बदलाव की जानकारी।
3- माहवारी के दौरान स्वच्छता एवं सावधानियाँ रखना।
4- माहवारी के दौरान उपयोग किए गए अपशिष्ट का स्थानीय स्तर पर सुरक्षित निपटान।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम किशोरी बालिकाओ, महिला एवं पुरुष कारीगरों के व्यवहार परिवर्तन एवं माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओ की पहचान कर समाधान, सूती के कपड़े का उपयोग व बालिकाओ एवं महिलाओ के आवश्यक देखभाल के साथ साथ पौष्टिक भोजन कराने की जानकारी दी जा रही है एवं ग्राम की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी केंद्र मे उपलब्ध आयरन की गोली खाने एवं सेनिटेरी पेड का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे उमा गणेश लोधी (सीडीई), बलवंत राहंगडाले (एसपीवी सदस्य), दिलीप यादव, नीलम धुरवे, संध्या केवर्त (कार्यकर्ता) आदि उपस्थिती एवं सहयोग रहा।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles