डिंडौरी| जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर की घुनसी नदी में बना वर्षो पुराना पुल जर्जर स्थित में खड़ा दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहा है, बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदार मोन धारण किए हुए किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे है, गौरतलब है कि जबलपुर–अमरकंटक नेशनल हाईवे 45 ई. पर शाहपुर नदी पर बना पुल वर्षो पुराना होने के कारण उम्र दराज होने के साथ जर्जर स्थित में खड़ा हुआ है।
सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर शाहपुर पुलिस के द्वारा जर्जर हुए पुल के गड्ढे के पास बेरिकेट्स किया गया था जिसे वहा से हटा दिया गया है जिससे निकट भविष्य में होने वाली अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है उलेखनी है कि उक्त पुल नेशनल हाईवे पर है लेकिन इसके बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग उक्त जर्जर पुल को दुरस्त करने गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
Contents
डिंडौरी| जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर की घुनसी नदी में बना वर्षो पुराना पुल जर्जर स्थित में खड़ा दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहा है, बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदार मोन धारण किए हुए किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे है, गौरतलब है कि जबलपुर–अमरकंटक नेशनल हाईवे 45 ई. पर शाहपुर नदी पर बना पुल वर्षो पुराना होने के कारण उम्र दराज होने के साथ जर्जर स्थित में खड़ा हुआ है।सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर शाहपुर पुलिस के द्वारा जर्जर हुए पुल के गड्ढे के पास बेरिकेट्स किया गया था जिसे वहा से हटा दिया गया है जिससे निकट भविष्य में होने वाली अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है उलेखनी है कि उक्त पुल नेशनल हाईवे पर है लेकिन इसके बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग उक्त जर्जर पुल को दुरस्त करने गंभीर नजर नहीं आ रहा है।