डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि सारणीकरण के दौरान मत पेटियां ग्राम पंचायतवार रखें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं वार्डपंच के सारणीकरण का कार्य समय-सीमा में पूरा करें। कलेक्टर झा बुधवार को कलेक्टेट्रे सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, तहसीलदार डिंडौरी गोविंदराम सलामे सहित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने कहा कि सारणीकरण के दौरान निर्धारित प्रपत्र को सावधानीपूर्वक भरें। उन्होंने कहा कि विजेता अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देने के दौरान पहचान सुनिश्चित करें। जिससे प्रमाण-पत्र सही अभ्यर्थी को मिल सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए सभी जनपद पंचायतों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। जनपद पंचायत शहपुरा में अश्विनी झारिया उप संचालक कृषि, जनपद पंचायत डिंडौरी राजेश विश्वकर्मा कार्यपालन यंत्री पीआईयू, जनपद पंचायत मेंहदवानी में शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत करंजिया में ओ.पी. सिरसे जिला योजना अधिकारी, जनपद पंचायत समनापुर में एस.एस. ठाकुर कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, जनपद पंचायत बजाग में डाॅ0 अभिनव शुक्ला प्रभारी सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवा तथा जनपद पंचायत अमरपुर में श्याम सिंगौर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारी 14 जुलाई को विकासखण्ड में उपस्थित होकर जिला पंचायत क्षेत्रवार सारणीकरण कार्य में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करेंगे।