डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने जिले के होनहार बास्केट बाल के खिलाड़ी कुशाग्र मिश्रा का चयन संचनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल राज्य वाटर स्पोर्ट्स ऐकडमी मे रोईग स्पर्धा में हुआ चयन। जिले के आदिवासी बाहुल्य जिला होने के बाद भी होनेहार एव मेहनती खिलाड़ियों की कमी नही है।कुशाग्र मिश्रा/ पत्रकार संदीप मिश्रा के सुपुत्र है और कुसाग्र मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पुलिस अधिक्षक संजय सिंह एव पुलिस खेल और युवा कल्याण विभाग से कु आरती सोधिया को दिया है जिनके मार्ग दर्शन मे कुशाग्र ने डिंडौरी से लेकर भोपाल तक कठिन चयन प्रक्रिया मे अव्वल आकर अपना स्थान बनाया है। कुशाग्र म.प्र. खेल और युवा कल्याण भोपाल द्वारा वाटर सपोर्ट मे चयन रोईग के चीफ कैपटीन दलवीर सिंह द्वारा चयनित खिलाड़ियों को फाइनल सिलेक्शन के 28 जून को भोपाल मे वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों का वोट क्लब बङी झील पर चयन किया गया ।चयनित खिलाड़ियों को वाटर सपोर्ट ऐकडमी भोपाल द्वारा राज्य/राष्ट्रीय /अंतर्राष्ट्रीय खेलो मे सम्मिलित होने व खेलने का मौका मिलेगा ।जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया ने बताया की कुशाग्र मिश्रा बहुत छोटी सी उम्र से ही खेल मे हिस्सा लेने का जूनून था यह बास्केट बाल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे और इनहोने ओपन बास्केट बाल खेल मे हिस्सा लेकर जिला डिंडौरी को गोरावित किया इनके इस चयन से जिले मे इस उपलब्धि पर खुशी की लहर उतपन्न हुई है। इनको देखकर खिलाड़ियों मे खेल के प्रति जूनून उतपन्न हो गया है जिला ङिङोरी मे फिर एक होनहार बालक कुशाग्र मिश्रा ने खेल के माध्यम से ऊंची उड़ान लेने के लिये आगे आ गये है ।इस उपलब्धि पर पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने महोदय जी द्वारा कहा गया कि कुशाग्र मिश्रा एक होनहार खिलाड़ी है। हमारे जिला डिंडौरी मे टेलेन्ट की कमी नही है है तो सिर्फ खोजने और तरासने की जो आरती सोधिया द्वारा टेलेन्ट बच्चो पर नजर रख उन्हे निकाल लिया जाता है कुशाग्र की इस उपलब्धि पर पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने माता एव पिता संदीप मिश्रा को शुभकामनाएं और बधाई दी है। और कहा कि अपने बच्चो के टेलेनट को पहचाने और उसे आगे बढने दे रोको नही । इससे बच्चो मे आगे बढाने और अपनी मंजिल तक पहुंचे कोई परेशानी नही होगी अपनी मंजिल तक पहुचने तक रास्ता आसान हो जायेंगा ।बच्चो को पढाई के साथ साथ खेल बहुत ही जरूरी उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से तैयार होता है जिले डिंडौरी मे इस उपलब्धि पर कलेक्टर रत्नाकर झा एव अपर कलेक्टर ।थाना प्राभारी डिंडौरी खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया,नगरवासियों एव इलेक्ट्रोनिक मीडिया एव प्रिन्ट् मीडिया व खिलाड़ी बच्चो एव डिंडौरी योग गुरुप ने सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है।