डिंडौरी/शहपुरा|विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर के धान उपार्जन केंद्र में पूर्ण विधि—विधान के साथ पूजा पाठ के बाद धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया अब धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर में किसानों से धान खरीदी शुरू कर दी गई है धान खरीदी शुरू होते ही किसानों ने खुशी जाहिर की कि अब उन्हें उनकी मेहनत का उचित फल मिल सकेगा और अब मानिकपुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के किसान आराम से उपार्जन केंद्र में अपनी धान बेचने का काम कर सकेंगे केंद्रों में धान के समर्थन मूल्य 2040 रुपए प्रीति कुंटल कि दर से खरीदी की जा रही है जहां किसान ट्रैक्टर अथवा उचित माध्यमों से अपनी धान लाकर बेचने का काम कर रहे हैं उद्घाटन के दौरान, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष बिहारी लाल,जिला महामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार, किसान गोवर्धन प्रसाद झारिया,प्रभारी प्रबंधक धर्मेंद्र असाटी, रामनारायण राय, खगेंद्र ठाकुर, कृष्णा असाटी, कृष्ण कुमार झारिया, हर्षित असाटी, राजू असाटी, सुनील बागवान, बाबूलाल बागवान, सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।