◆स्थानांतरण के साढ़े चार माह बीतने के बाद भी नहीं दे रहे वित्तीय प्रभार
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। विवादों से घिरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्का की मिस्ट्री ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सक्का के पूर्व प्रभारी प्राचार्य शुभेन्दू कुमार दास का दिनांक 22.01.2022 को उनके और शिक्षको के बीच हुए हाथपाई के बाद शिक्षक सहदर सिंह परस्ते तथा ज्योत्स्ना मरावी की शिकायत में पुलिस ने शुभेन्दु कुमार दास के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 3(1) द, 3(1)घ तथा 3(2) व के तहत मामला पंजीबद्ध होने के बाद आनन फानन में प्रशासन के द्वारा देर रात 22 जनवरी को नवीन कन्या हाई स्कूल बिछिया वि.खं शहपुरा कर दिया गया था लेकिन साढ़े चार माह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उनके द्वारा वित्तीय प्रभार नव नियुक्त प्राचार्य को नहीं दिया गया।
◆ पद का दुरूपयोग करते हुए किया छात्रवृत्ति घोटाला
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक सक्का शाखा में संचालित विद्यालय का छात्रवृत्ति का खाता नंबर 426201010026004 जो विगत 2005 से संचालित था उस खाते को महोदय ने बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी के अनुमति के बगैर जून 2017 में जमा 624926/- रुपयों का बंटाधार कर उक्त खाते को बंद करा दिया। विद्यालय के लिपिक के अनुसार उक्त खाते से 20000/- क्षेत्रीय व्यक्ति उमेश नायक को, 347686/- साइंस फंड में तथा 277225/- प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सक्का को ट्रांसफर कर उक्त खाते को बंद करा दिया गया। स्कूली शिक्षा जानकारों के अनुसार शासन के द्वारा दी गयी छात्रवृत्ति की राशि या तो छात्र-छात्राओं में बाटी जाती है या फिर राशि को सिरेन्डर करना पड़ता है। लेकिन सक्का हायर सेकेंडरी के पूर्व प्राचार्य शुभेन्दु कुमार दास के द्वारा नियम को दरकिनार करते हुए गरीब छात्र-छात्राओं की राशि में डाका डालते हुए बंटाधार कर दिया गया। पूर्व प्रभारी प्राचार्य शुभेन्दु कुमार दास के मनमानी और तानाशाही से विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं से त्रस्त होकर पूर्व में शुभेन्दु कुमार दास के खिलाफ लामबंद होकर प्रशासन से लिखित शिकायत कर चुके है। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दिनांक ….अक्टूबर 2021 को कलेक्टर से, दिनांक 29.10.2021 को शुभेन्दु कुमार दास के द्वारा शिक्षिका ज्योत्स्ना मरावी को प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत ज्योत्स्ना मरावी के द्वारा सहा. आयुक्त जनजातीय विभाग दिया गया तथा शुभेन्दु कुमार दास की तानाशाही से त्रस्त होकर शाला के समस्त शिक्षकों के द्वारा 12.01.2022 तानाशाह प्राचार्य शुभेन्दु कुमार दास के खिलाफ सहा. आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से लिखित शिकायत किया गया था।
◆ स्थानांतरण होने के बाद भी शाला में दखल
महोदय जी का नवीन कन्या हाई स्कूल स्थानांतरण होने के बावजूद भी अभी तक हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का में पूरी तरह से दखल है। महाशय कभी भी शाला पहुँच कर विद्यालय में पदस्थ शिक्षिको आदेश देते रहते है तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजी में अपनी कलम चला कर अपनी तानाशाही का परिचय देते है।
◆ अपने चहेतो को बिना नियुक्ति आदेश से अंशकालीन पद में किया भर्ती
दास महाशय ने अंशकालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर को बिना नियुक्ति आदेश पर अंशकालीन पद में आसीन किया जबकि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के अनुसार उक्त ऑपरेटर अंशकालीन के पद पर कार्यरत है “लेकिन ऑपरेटर की नियुक्ति शाला में नहीं हुई तथा ऑपरेटर का नियुक्ति आदेश शाला में उपलब्ध नहीं है”। जानकारी के अनुसार उक्त कथित कंप्यूटर ऑपरेटर शुभेन्दु कुमार दास का खासम ख़ास व्यक्ति है जोकि शुभेन्दु कुमार दास के कार्यकाल में ऑपरेटरी कम शाला में खरीद फरोत का काम ज्यादा करता था और दास के स्थानांतरण होने के बाद कथित कंप्यूटर ऑपरेटर पूर्व प्राचार्य दास के कहने पर शाला में पदस्थ शिक्षकों को आदेशित करता है। वैसे डिंडोरी के बारे में कहा जाता है कि डिंडोरी में कुछ भी संभव है।