डिंडौरी( रामसहाय मर्दन)| देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिन शनिवार को सरकारी हॉस्पिटल प्रांगण में देवदूत रक्तदान परिवार के द्वारा लगभग 50 यूनिट रक्तदान कराया गया। जिसमें हॉस्पिटल स्टाफ सीएमएचओ रमेश मरावी डीपीएम विक्रम सिंह, एव डॉ सुनील जैन के द्वारा रक्तदान का शुभारंभ किया गया ।नगर के महाविद्यालय मेकलसूता, महाविद्यालय भारत इंस्टीट्यूट नर्सिंग कॉलेज, नर्मदा पैरामेडिकल कॉलेज, विद्यार्थी एवं समस्त कॉलेज स्टाफ एवं देवदूत परिवार के समस्त युवा साथियों के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देवदूत परिवार का अहम भूमिका रही। देवदूत परिवार से संयोजक अतुल जैन, सचिव पवन बर्मन, कोषाध्यक्ष भागवत यादव, सह सचिव प्रतिभा सैयाम,शालिनी यादव, लीला बनावल, अभिषेक सीमा विसेन, लीला कावरे ,कविता , मनोज पड़वार, चंद्र सिंह चंदेल, समस्त देवदूत रक्तदान परिवार के द्वारा रक्तदान कराया गया।