डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित इकाई कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सानिध्य में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 10 करोड़ से ज्यादा कृषकों को कुल राशि 21 हजार करोड़ से अधिक की किस्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से स्थानांतरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख पीएल एम्बुलकर के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रेणु पाठक वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से कृषको को अवगत कराया गया व मिट्टी की जांच पर जोर दिया गया। कुमारी श्वेता मसराम विषय विशेषज्ञ के द्वारा खरीफ पूर्व खेतों की तैयारी एवं फसलों की जानकारी किसानों को दी गई। जिला के नगर परिषद, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय विकास एवं आवास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी तथा लाभार्थी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू अरुण विश्वकर्मा सहित कुवरिया मरावी पार्षद व कुंजलता सांडया, डॉ शैलेंद्र सिंह गौतम वैज्ञानिक उद्यानिकी, डॉ सत्येंद्र कुमार वैज्ञानिक मत्स्य, अश्विन झारिया उप संचालक कृषि, सीएम गरमे सीएमओ नगर परिषद, मोहन चौहान एलडीएम डिंडौरी, शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री पीएचई उपस्थित रहे।