डिंडौरी|सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गंगोत्री तुरकर सहित पुलिसकर्मी द्वारा वेवजह बिना सर्च वारन्ट के घर में घुसने की शिकायत वार्ड क्रमांक -8 के निवासी रजनीश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए संबंधित अमले के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस अमला बिना किसी कारण उनके घर ने घुसा और वजह पूछने पर कोई कारण नहीं बताया गया, मेरे घर से न तो कोई आपत्तिजनक वस्तु जप्त की गई न ही कोई कार्यवाही की गई। घटना की जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी गई थी।
SP से की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि रजनीश शर्मा पिता अशोक शर्मा निवासी वार्ड क्र.08 नर्मदा द्वार नर्मदागंज डिण्डौरी के अनुसार कल दिनांक 19 जनवरी 2023 रात्रि 8 बजे मेरे घर पर मेहमान आये थे ठीक उसी समय कोतवाली पुलिस SI गंगोत्री, आरक्षक गुर्जर व अन्य पुलिस कर्मी मेरे घर का दरवाजा खुलवाकर बिना सर्च वारंट के घर पर घुस गये, मेरे बाथरूम का भी दरवाजा खुलवाने लगे।
मेरे घर वालो के पूछने के बाद भी इनके द्वारा कुछ नही बताया गया कि पुलिस किस मकसद और किस उद्देश्य से मेरे घर पर आयी इसकी जानकारी मैंने तत्काल उसी वक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को दी परन्तु पुलिस अमले कर द्वारा बहस बाजी की जाती रही। पुलिस घर के अंदर क्यों आई इसका कोई भी कारण उन्होंने नही बताया जबकि जूते पहनकर मेरे घर पर मेहमानों के सामने घर में अंदर तक घुस गए। शिकायतकर्ता ने कोतवाली के रवानगी रजिस्टर की जांच कर वेबजह घर में घुसने की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।