डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा।डिंडौरी जिला के सबसे बड़े बांध बिलगांव जलाशय मध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध में 06 दिवसीय “निःशुल्क योग ध्यान शिविर” का आज हलहारिणी अमावस्या के शुभदिन एवं दिनाँक 28 जून 2022 को सुबह 6 से 7 बजे शुभारंभ किया गया, 3 जुलाई 2022 तक चलेगा।जीवन के दो महत्वपूर्ण आधार “शरीर और मन” जिनके संतुलन में होने से जीवन मज़ेदार बन जाता है,आनंदमय बन जाता है,जीवन में संतुलन लाने वाले का काम योग करता है इसलिए योग को जन मानस तक पहुचाने के लिए भारतीय किसान संघ और धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति(डीएसएस एमपी) ने “21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के दिन संकल्प लिया गया था। योग जैसे पवित्र साधना का सफल क्रियान्वयन हो इसके लिए माँ शारदा का आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से संघ और समिति ने विगत दिनों “माँ शारदा टेकरी शहपुरा” में 03 दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से क्षेत्र के बहुत से लोग योग का लाभ उठाये थे। योग कार्यक्रम योगगुरु ब्रजबिहारी जी के द्वारा नियमित विधिसंगत कराया जा रहा है, जिससे साधकों को सही जानकारी और लाभ मिल सके। बिलगांव जलाशय मध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध के प्राकृतिक अनमोल वातावरण में साधक योग और ध्यान की कीमिया सीख रहे हैं,जिससे शिविर के बाद साधक योग एवं ध्यान घर में रहकर अभ्यास कर सके और अपने जीवन को स्वस्थ,निरोग,तनाव मुक्त बनाकर,अपने जीवन को खुशहाल,आनंदमय बना सके। योग गुरु ब्रजबिहारी जी योग के साथ साथ योग की बारीकियां भी बता रहे हैं जिससे साधक योग की गहराई को भी समझ सके एवं योग की एबीसीडी से आंगे बढ़कर समाधि का तक पहुँच सके। योग कार्यक्रम नियमित चलेगा आप सभी लाभ उठाइये।योग कार्यक्रम में योग गुरु ब्रज बिहारी,भारतीय किसान संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू,डीएसएस एमपी के सचिव अधिवक्ता निर्मल साहू,साधक सोहन सहित बच्चे अजय,आयुष,अंशुल, अनामिका,अमन,आरती,अंश,शशांक,हिमांशी,प्रियांशी आदि लोग उपस्थित रहे।