डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।शहपुरा| मंडल उपाध्यक्ष शहपुरा भाजपा जित्तू हरीश राय को देबदुत परिवार के माध्यम से पता चला कि जिला चिकित्सालय डिंडौरी में एक गर्भवती महिला भर्ती है जिसका 2 g खून है और जल्द आवश्यकता है जिसकी जानकारी के बाद जबलपुर जाना छोड़े देबदुत परिवार कैलास सोनी और आशीष कुमार गौतम के साथ जिला चिकित्सालय आकर महिला को रक्तदान किया। जित्तू हरीश राय ने इसके पहले तीन बार रक्तदान कर चुके है।