डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा जिला डिंडोरी में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भारतीय किसान संघ और डीएसएस एमपी एवं योग प्रशिक्षक ब्रजबिहारी साहू ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया गया था की क्षेत्र में योग और ध्यान को जन जन तक पहुचाने के लिए निःशुल्क योग और ध्यान शिविर लगाएंगे। लोंगो के जीवन को स्वस्थ और आनंदमय बनाने के इस पवित्र काम की शुरुआत करने के लिए समिति, भारतीय किसान संघ एवं योग प्रशिक्षक ने प्रथम कड़ी में माँ शारदा का आशीर्वाद लेने के शहपुरा नगर स्थित पवित्र भूमि माँ शारदा टेकरी में 3 दिवसीय “निःशुल्क योग ध्यान शिविर” का आयोजन किया था जिसका आज शुक्रवार को 13 साधकों के साथ समापन हुआ।तेरा साधक एक साथ होकर संदेश देना चाह रहे थे कि परमपिता परमात्मा सब कुछ तेरा ही है हम तो निमित्त मात्र है आपको बता दें तेरा के आंकड़ा ही गुरुनानक देव को सामान्य इंसान से भगवान बना दिया था।
योग जीवन को शरीरिक रूप से स्वस्थ रखता है वही ध्यान इंसान को मानसिक रूप से तनाव मुक्त रहता है इंसान के जीवन के ये दोनों आधार है जो व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं वह अपने जीवन की परम् उचाईयो तक पहुँच सकता है।निःशुल्क योग ध्यान शिविर के समापन कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक ब्रजबिहारी साहू,सहायक योग प्रशिक्षक अनिल साहू,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव और भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री अधिवक्ता निर्मल साहू,म.प्र.पटवारी संघ के जिला सचिव एवं ध्यान प्रशिक्षक सोहन साहू,चैतन्य साहू,शैलेन्द्र द्विवेदी,मोहित मरावी,बसंत उद्दे सहित दूर ग्राम से आयेसाधक उपस्थित रहे।