डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजन शिविर किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान आयोजित शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, हितलाभ का वितरण कराया। शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड से हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। हितलाभ शिविर में ग्रामीणों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। शिविर के दौरान अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा,ने निरीक्षण किया। वही 30 विभाग के अधिकारियों के द्वारा योजनाओं का प्रस्तुति करण किया गया उपस्थित अधिकारी ए. एस.कुशराम सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर एव सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में कुल 91 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे कुछ आवेदन का निराकरण तत्काल कर दिया गया एवं शेष आवेदन के लिए समय सीमा दे दी गयी है। वही सीईओ जनपद अमरपुर ने नर्मदा किनारे किये गए पौधारोपण एवं प्राथमिक शाला रमपुरी का किया निरीक्षण कर किया गया।