डिंडौरी| मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो गया है जिले में भी पंचायत एवं नगर पंचायत में योजना के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। वही आज दिन सोमवार को शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे ने जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतों का दौरा किया उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ऑनलाईन फार्म भरने के लिए पंचायत स्तर पर जारी पंजीयन कार्य का औचक निरीक्षण किया।शहपुरा तहसीलदार ने ग्राम पंचायत मानिकपुर, ग्राम पंचायत कोहानी देवरी,ग्राम पंचायत बस्तरा माल,ग्राम पंचायत भरौठी में किए जा रहे लाडली बहना के ऑनलाइन पंजीयन कार्य का जायजा लेते हुए लेते हुए पंजीयन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे राजस्व विभाग संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,उन्होंने ग्राम पंचायत मानिकपुर मैं पंजीयन का निरीक्षण करते हुए कहा कि मैदानी अमले का अधिक से अधिक प्रयोग करें,शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे ने ग्राम पंचायत भरौठी माल मैं धीमी गति से चल रहे पंजीयन कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए गति लाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने कहा कि सभी पात्र महिलाओं की ई-केवायसी हो योजना अंतर्गत पात्र 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को नियमानुसार 1 हजार रुपए के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं को चिन्हित कर दस्तावेजों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए इस दौरान कोहनी देवरी में सीएससी सैंटरो का निरीक्षण किया और सैंटरो में समग्र आईडी का निशुल्क ई केवायसी किया जा रहा है इस दौरान पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया इसके लिए ग्राम बार मुनादी करवा कर जानकारी दी जाए आवेदन करने के लिए महिलाओं का स्वयं का बैंक खाता आधार, डीबीटी सहित और मोबाइल नंबर से लिंक रहे।