डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|गाड़ासरई थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक और मवेशी की मौत हो गयी है।सूचना पर पुलिस पहुँची और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहतरा गांव का मृतक युवक प्यार सिंह सैयाम उम्र 23 वर्ष खेत से मवेशी लेकर घर आ रहा था ।इसी दौरान बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली बगल में गिर गयी और उसकी चपेट में आने से प्यार सिंह की और मवेशी की मौत हो गयी।जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में परिजनों के साथ ग्रामीण भी घटना स्थल पहुँच गए ।इसके बाद गाड़ासरई पुलिस को सूचना दी गयी।