युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की जगह जगह भव्य स्वागत…
चौपाल के माध्यम से नव मतदाताओं को जोड़ना हमारा लक्ष्य – वैभव पवार….
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार का डिण्डौरी जिला प्रथम नगर आगमन हुआ, जिसमें उमरिया के सीमा से भाजयुमो के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत करते हुए शहपुरा नगर के मध्य मे सभी पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार का काफिला आगे बढ़ते हुए विक्रमपुर पहुॅचा जहाॅ प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इसके उपरांत शाहपुर नगर मे युवामोर्चा के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ जनों सहित पवार का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् जोगीटिकारिया मे पहुॅचने पर माॅ नर्मदा जी के तट पर पूजन अर्चन कर प्रदेशाध्यक्ष ने माॅ नर्मदा से प्रदेश की खुशहाली की कामना की जहाॅ पर युवाओं ने पुनः जोगीटिकरिया मे प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया।
Contents
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार का डिण्डौरी जिला प्रथम नगर आगमन हुआ, जिसमें उमरिया के सीमा से भाजयुमो के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत करते हुए शहपुरा नगर के मध्य मे सभी पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार का काफिला आगे बढ़ते हुए विक्रमपुर पहुॅचा जहाॅ प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इसके उपरांत शाहपुर नगर मे युवामोर्चा के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ जनों सहित पवार का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् जोगीटिकारिया मे पहुॅचने पर माॅ नर्मदा जी के तट पर पूजन अर्चन कर प्रदेशाध्यक्ष ने माॅ नर्मदा से प्रदेश की खुशहाली की कामना की जहाॅ पर युवाओं ने पुनः जोगीटिकरिया मे प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया।युवा चौपाल का किया गया आयोजन…. होटल मिडवे मे नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि आजादी के 75 वर्षो मे अगर ईमानदारी से भारत की विकास एवं अंतिम पक्ति पर खड़े हुए व्यक्ति चिंता की तो वो कमल की फूल वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की। युवामोर्चा के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि जिले के प्रत्येक पंचायत मे युवा चौपाल लगाकर नव मतदाताओं को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे साथ ही उनसे संवाद करें। हमें लोगों को अवगत कराने की आवश्यकता है कि 2003 के बाद का म.प्र. कैसा है और 2018 के बाद जो 15 माह की कांग्रेस की सरकार थी, जिसमें सिर्फ ट्रांसफर उद्योग, अराजकता का माहौल एवं अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर प्रदेश को डुबाने का कार्य किया गया। आगे प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के अधिकतम मतदाता युवा है और युवाओं की सरकार बनाने मे अहम भूमिका रहेगी। युवाओं के हित में भाजपा सरकार अनेक योजनाऐं लागू करने का कार्य कर रही है जिससे बड़ी संख्या मे युवा लांभान्वित हो रहे है प्रदेश मे हमें ऐसी सरकार को चुनना हम सभी युवाओं के हित मे लगातार कार्य करे वह सिर्फ हमारी भाजपा की सरकार है। जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि हम सभी युवाओं के हित मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार कार्य कर रही है। हम सभी युवाओं को संकल्प लेना है कि हम सभी युवा हर मतदान केन्द्रों मे भाजपा को सशक्त कर नव मतदाताओं को पार्टी के विचारधारा से जोड़ने का कार्य करे ताकि आगामी विधानसभा मे डिण्डौरी जिले के दोनो विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड मतों से भाजपा को जितायें। युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के पूर्व म.प्र. का अंधकार सभी ने देखा है जिसमे गढढे मे सड़क बिना बिजली के तारें, बिना रोजगार का युवा, गुण्डागर्दी, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर था भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रदेश मे ये सभी समस्याऐं समाप्त हुई और प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली आज प्रदेश स्वर्णिम प्रदेश के नाम से जाना है शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेकर युवा रोजगार प्राप्त कर रहा है साथ ही स्वयं का उद्योग लगाकर औरों को भी रोजगार देने का कार्य कर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहा है। युवा चैपाल सम्पन्न होने के उपरांत प्रदेशाध्यक्ष का काफिला नगर की ओर बढ़ा जहाॅ विभिन्न स्थानों मे स्वागत होते हुए भारत माता चैक पहुॅचा जहाॅ युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह आतिशबाजी की गई। इसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष जिला भाजपा कार्यालय पहुॅचे जहाॅ पर युवामोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व मे स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। भाजपा जिला कार्यालय मे जिला कार्यसमिति की बैठक को वैभव पवार ने संबोधित किया जिसमे सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर संगठनात्मक दिशानिर्देश देने के साथ साथ सोशल मीडिया मे युवमोर्चा की सक्रियता बढाने की बात की। आगामी समय मे युवामोर्चा व सरकार की नितियों के आधार पर हम प्रचण्ड जीत के साथ 2023 मे फिर हम सरकार बनायेगें क्योकि हमारे नेतृत्व के उपर जनमानस का विश्वास है इन सबका आगामी चुनाव में बड़ी भूमिका होगी। बैठक उपरांत युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के निवास पर स्वागत किया गया जहाॅ भोजन कर प्रदेशाध्यक्ष अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुए। बैठक मे प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार, जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया, युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, युवामोर्चा प्रदेश मंत्री हरीश यादव, युमो जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल जैन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ देव पांडे,प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य अंशुल ठाकुर, युवा मोर्चा शहडोल जिलाध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, विधानसभा विस्तारक इन्द्रेश कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक पवन शर्मा, मण्डल महामंत्री चन्द्रशेखर नायक, पिवर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर, युमो जिला महामंत्री हरिहरन रजक, सुशील साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र परमार, राकेश परस्ते, कुशलराज बिलैया, रितुराज टांडिया, सांरग चैकसे, जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, प्रदीप साहू, सलभ साहू, कोषाध्यक्ष शान्तनु पाठक, कार्यालय मंत्री तरूण ठाकुर, नितिन गुप्ता, प्रशांत सिसोदिया, आनंद नागेश, यशवंत तोमर, विवेक अहिरवार, सौरभ सोनी, करन शुक्ला, सौरभ दुबे, मण्डल अध्यक्षगण मनी सैनी, चन्द्रर सिंह परमार, सौरभ गुप्ता, शुभांशु चन्द्रोल, धर्मेन्द्र मानिकपुरी, शिवनारायण यादव, कौशल साहू, राघवेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे युवामोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।