डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के आह्वान पर व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में युवाओं ने प्रातः योग अभ्यास किया शिविर में उपस्थित युवाओं ने विभिन्न मुद्राओं में योग आसनों का प्रयोग किया। साथ ही नियमित रूप से योग करने का संकल्प भी लिया युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने योग को स्वीकार किया है योग्य विश्व को भारत की एक अनमोल देन है स्वस्थ तन मन शांति एवं एकाग्रता के लिए योग से बढ़कर कुछ भी नहीं योग मानव जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अत्यंत जरूरी है हमें नियमित योग कर अपने आप को स्वस्थ रखना चाहिए।उक्त योग शिविर में मंडल मंत्री देवेंद्र पांडे, जिला कार्यालय सह प्रभारी परशराम पाराशर, जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, युवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री तरुण ठाकुर, मंडल अध्यक्ष चंदर सिंह परमार, सोशल मीडिया वारियर गगन गवले, आशीष यादव, देवेंद्र श्रीवास, लक्ष्मण सिंह, प्रियांशु परस्ते, नीरज कुमार, मनोज कुमार, फग्गूसिंह, राजकुमार, अमृत लाल यादव, बृजेश सिंह, ब्रजकिशोर, रतन चौहान, लखन सिंह सहित युवा उपस्थित रहे।