सचिव से गबन की राशि वसूल कर पद से हटाने सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने कलेक्टर से की मांग…..
जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडरूखी का मामला…..
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर विगत पंचवर्षीय की रिकवरी राशि वर्तमान सरपंच, उपसरपंच और पंचों से वसूलने के आरोप लगाए। प्रधान को अपमानित करने, विकास कार्यों के क्रियान्वयन में दिलचस्पी नहीं लेने के आरोप भी जड़े। प्रधान का आरोप है कि विगत कार्यकाल में पंचायत के पैसे की खूब बंदरबांट हुई जिसकी वसूली वर्तमान सरपंच, उपसरपंच और पंचों से की जा रही है। दरअसल यह मामला डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडरूखी का है जहां सरपंच,उप सरपंच और पंचों ने कलेक्टर से शिकायत कर ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव त्रिलोक मौहारी पर विगत पंचवर्षीय की रिकवरी राशि जमा करने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाए गए है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत बुडरूखी में पदस्थ सचिव के द्वारा वर्तमान सरपंच, उपसरपंच और पंचों को जबरन धमका कर विगत पंचवर्षीय का रिकवरी का पैसा जमा करने और कांजी हाउस का पैसा जमा करने को कहा जा रहा है और यदि पुरानी रिकवरी की राशि जमा नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत में काम नहीं होने दूंगा कहा जा रहा है। शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पिछली पंचवर्षीय का रिकवरी का पैसा लगभग 03 लाख रूपये है जिसका मामला जिला पंचायत में चल रहा है और कांजी हाउस का पैसा विगत 3 वर्षों से सचिव के द्वारा पंचायत में जमा नहीं किया जा रहा है। शिकायत करने आए सरपंच,उपसरपंच और पंचों ने सचिव त्रिलोक मौहारी पर गबन की राशि वसूल कर पद से हटाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। साथ ही उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की बात कही है।अब देखना है कि जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या फिर सरकारी पैसे को बंदरबांट करने वालों को अभयदान मिलता रहेगा।