(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी।जिला मुख्यालय के मध्य में स्थित सबसे बड़े वार्ड क्रमांक 09 में हितग्राहियों की सामान्य मृत्यु पर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली परिवार सहायता राशि दो-दो लाख रुपए मृत्यु प्राप्त हितग्राहियों के परिवारजनों के खातों में जमा करा दी गई। पार्षद रितेश जैन ने बताया कि वर्ष 2001 इसमें श्रीमती सत्तू बाई,बर्मन, तुलसी चौरसिया, नेम चंद्र बर्मन, ओमप्रकाश वैश्य की मृत्यु हुई थी ,फलस्वरुप परिवार को शासन की योजना के अंतर्गत यह परिवार सहायता राहत राशि प्रदान की, जिससे उनके परिजनों को राहत प्रदान की जा सके, पार्षद रितेश जैन ने निवेदन किया है कि किसी की सामान्य मृत्यु हुई हो तो नगर परिषद द्वारा दो लाख रुपया की राहत राशि एवं दुर्घटना में हुई होगी तो चार लाख रुपए की राशि नगर परिषद से प्राप्त जा सकती है, परिवारजनों ने नगर परिषद, पार्षद रितेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज तैकाम जी को साधुवाद ,आशीर्वाद प्रदान किया है।
डिंडौरी:- वार्ड क्रमांक 09 में दो-दो लाख की परिवार सहायता राशि की गई प्रदान….
You Might Also Like
- Advertisement -