डिंडौरी:- वार्ड क्रमांक 13 बन्धान टोला निवासी 32 वर्षीय युवक शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी….

डिंडौरी:- वार्ड क्रमांक 13 बन्धान टोला निवासी 32 वर्षीय युवक शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी….

◆अज्ञात कारण से 32 वर्षीय युवक की मौत,क्षेत्र में फैली सनसनी:-

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 बन्धान टोला निवासी 32 वर्षीय  युवक की अज्ञात कारण से मौत होने की घटना सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी डिण्डौरी में राजेश कंट्रक्शन के सामने 32 वर्षीय युवक का शव अमरकंटक मार्ग में सड़क किनारे म्रत अवस्था मे पड़ा हुआ है। यह घटना शनिवार को लगभग 03 बजे की है । जानकारी में बताया गया कि म्रतक युवक का नाम दस्सू बनवासी पिता भल्लू बनवासी है जो ऑटो चालक है।

editor

Related Articles