◆ भारतीय किसान संघ जिला मंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू रहे उपस्थित
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा ।भारतीय किसान संघ जिला मंत्री व धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने पत्नी के साथ मिलकर आज अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर एक आम और एक अमरूद के पौधा रोपण किए है। ज्ञात हो कि जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल साहू लगातार अपने समिति के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कर रहे है और जो भी शुभ अवसर होता है उसे शुभ बनाने के लिए पौधारोपण करके शुभ बनाने का कार्य कर रहे हैं। आज इस पौधरोपण के समय योग शिक्षक ब्रज बिहारी साहू, शुभ और मनु उपस्थित रहे है।