डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी शहपुरा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी संतोष यादव के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग करते 20 वाहन चालकों के दस्तावेज अपूर्ण होने से चलानी कार्यवाही की गई है। वाहन चालक प्रताप सिंह पिता ठग्गू लाल धुर्वे निवासी गढ़रा चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी जिला मंडला का शराब पीकर वाहन चलाने से वाहन की जब्ती कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय पेश किया गया था जो न्यायालय के द्वारा 30000 रुपया अर्थदंड से दंडित किया गया है।