डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। प्राचार्य आईटीआई डिंडौरी रमेश मरावी ने बताया कि शासकीय आईटीआई डिंडौरी में एनसीविटी एवं एससीविटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से या एमपी ऑनलाईन से आईटीआई की वेबसाईट iti.mponline.gov.in के माध्यम से 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। शासकीय आईटीआई डिंडौरी में कुल छः ट्रेड इलेक्ट्रिशियन, कोपा (कम्प्यूटर ऑपरेटिंग प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), वेल्डर, मैकैनिक डीजल, फिटर, टर्नर एवं शासकीय आईटीआई शहपुरा जिला डिंडौरी में ट्रेड इलेक्ट्रिशियन, कोपा (कम्प्यूटर ऑपरेटिंग प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक संचालित हैं। प्राचार्य रमेश मरावी ने समस्त आवेदकों को सूचित किया है कि मध्यप्रदेश में स्थित किसी भी शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए एमपीऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जून 2022 तक है।