डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिला चिकित्सालय डिंडौरी में गाड़ासरई निवासी इंदु बाई उम्र 55 वर्ष को हार्ट की बीमारी थी, जिनका नागपुर में इलाज भी चल रहा था। जहाँ बार-बार उनका ब्लड कम होता जा रहा था तो आज जब उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तो वहाँ हसनी हुसैनी सोसायटी डिंडौरी के अध्यक्ष समाजसेवी इरफान खान को जैसे ही खबर लगी कि किसी महिला को ब्लड की आवश्यकता है तो वे तत्काल अपने कामों को छोड़कर मानवता का धर्म निभाते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्हें ब्लड दिया। महिला के परिवारजनों ने इरफान का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि इरफान के द्वारा जब सारा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़़ रहा था तब भी इरफान के द्वारा लगातार लॉकडाउन में नगर के बहुत से जरूरमंद परिवारों को रोज खाना—पीना सुबह-शाम पहुँचाया जाता था। साथ ही हसनी हुसैनी सोसायटी के द्वारा गर्मी के दिनों में प्याऊ की भी जगह-जगह व्यवस्था भी की जाती है, इरफान एक ऐसे समाजसेवी है जो हर वर्ग के जरूरमंद लोगों की मदद के लिए मानवता की सोच रखते हुए हमेशा उनके लिये खड़े रहते है।