◆ जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया. का मामला:
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| वैसे तो आए दिन सरपंच पति या सरपंच के परिजनों के दबंगई, सरकारी काम में बाधा डालना,अपने चहेतों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, पंचायत कर्मियों को धमकाने मामला सामने आना को नहीं बात नहीं क्योंकि इस तरह के मामला प्रशासन के सामने आने के बावजूद किसी प्रकार की काईवाई न होना तथाकथित लोगों के हौसले बुलंद कर रहा है। बता दे कि ऐसा ही मामला जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के का सामने आया है जहाँ ग्राम उमरिया सरपंच हनबति पन्द्रों के पति कोमल सिंह पन्द्रों पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में रोक लगाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण मोहबद सिंह ने कलेक्टर से शिकायत की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत उमरिया सरपंच हनबति पन्द्रों के पति कोमल सिंह पन्द्रों के द्वारा गांव के ही मोहबद सिंह के प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पर रोक लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है आवेदक का आरोप है कि सरपंच पति कोमल सिंह के द्वारा शासन द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है जिसके कारण आज तक आवास अधूरा पड़ा हुआ है। वही कैलाश पिता प्रेम सिंह का आवास पूर्ण है किंतु जमीन को सरकारी बताकर मकान तोड़ने की धमकी दे रहा है और सरपंच के द्वारा उक्त स्थान पर आवास निर्माण कराया गया है। साथ ही जहर सिंह पिता चंदू सिंह मोहबत पिता जहर का आवाज भी अधूरा पड़ा है जहर का प्लेंत लेवल तथा पूरी सामग्री गिर चुका है लेकिन सरपंच और उसके पति के द्वारा उसे प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सरपंच पति कोमल सिंह के नाम पर प्रधानमंत्री आवास है जिसे बिना निर्माण कार्य कराए ही पूरी राशि आहरण कर ली गई है। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की उच्च स्तरीय जांच करा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।