डिंडौरी| सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला डिंडोरी के प्रतिष्ठित क्रिकेट ग्राउंड कल्पना स्टेडियम हाई स्कूल ग्राउंड आयोजक रोहित फ्लेक्स और सिद्धार्थ स्पोर्ट के द्वारा दो मुकाबले हुआ जिसमें पहले मुकाबला में सिवनी और पाली के बीच खेला गया जिसमें सिवनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 169 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाबी पारी में पाली 12 ओवर में महज 148 रन ही बना पाई इस मैच में सिवनी से मैन ऑफ द मैच चंदू रहे। वह दूसरा मुकाबला सिवनी और उमरिया के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में शानदार 185 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमरिया की टीम 10 ओवर में टोटल 159 रन ही बना पाई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच बल्लू टाइगर रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के संयोजक हर्षवर्धन कटारे ने दिया। वही मंचासीन भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन सहित पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।