डिंडौरी/शहपुरा| पुलिस ने सालों से फरार चल रहे 9 वारंटीओं को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया जानकारी के अनुसार शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने टीम बनाकर दबिश देते हुए सालों से फरार चल रहे नो वारंटीओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया दरअसल सालों से फरार चल रहे थे शहपुरा पुलिस ने गांव में दबिश देते हुए वारंटीओं को पकड़ा और न्यायालय में पेश किया।शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया,इंस्पेक्टर राम भरोसे बर्मा,जुबेर अली,रावत,प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह,रक्षक बालवीर सहित पुलिस बल मौजूद रहे।