(डिंडौरी)सीमांकन के एवज में पैसों की मांग करने वाले पटवारी कौशलराम चावले को SDM ने किया निलंबित…

(डिंडौरी)सीमांकन के एवज में पैसों की मांग करने वाले पटवारी कौशलराम चावले को SDM ने किया निलंबित…

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी रामबाबू देवांगन ने पटवारी कौशलराम चावले पटवारी हल्का नंबर-58 को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय डिंडौरी के कानूनगो शाखा में रहेगा और उन्हें शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जारी आदेश में बताया गया कि कोमल सिंह पिता बेनी सिंह ग्राम कूड़ा के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उनके स्वामित्व की भूमि का सीमांकन कराना था। लगभग 6 माह होने के बाद भी पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किया गया और सीमांकन हेतु पैसों की मांग की गई। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिग आवेदक द्वारा कलेक्टर को भेजी गई। पटवारी कौशल राम चावले को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब चाहा गया। किन्तु उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।

editor

Related Articles