डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। युवा कांग्रेस जिला सचिव संदीप शाह ने आशंका व्यक्त की है कि युवाओं को रोजगार देने की आड़ में अग्निपथ योजना भाजपा सरकार एक एजेंडे के तहत लायी है, उसे युवाओं को नौकरी देने से कोई लेना देना नहीं है, यदि उसका मकसद वास्तव में रोजगार देना होता तो उसमें युवाओं के भविष्य को लेकर ठोस प्रावधान होते योजना के सभी प्रावधान, लचर, बिखरे- बिखरे और अव्यवहारिक हैं। इसलिए पूरे देश में युवाओं का गुस्सा फूट रहा है। संदीप शाह ने कहा कि इस तरह की कोई भी योजना लाने के पहले सरकार को सभी से चर्चा करना चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अग्निपथ योजना शुरू होने से पहले ही उसके दुष्परिणाम दिखने लगे युवाओं में तरह-तरह की आशंकाएं पनपने लगी। इसी तरह पहले भी सरकार बिना चर्चा के अचानक तीन कृषि कानून लाई थी जो अंततः वापस लेने पड़े। नोट बंदी का निर्णय भी अचानक लिया गया और देश की तमाम जनता हलाकान होती रही। शाह ने कहा कि अग्निपथ योजना पूरी तरह से अव्यवहारिक है। अग्निवीर और अग्निपथ जैसे लुभावने और ओजस्वी शब्दों की आड़ में सेना में ठेके पर युवाओं की संविदा भर्ती की जाएगी एक निश्चित वेतन दिया जाएगा न कि निर्धारित वेतनमान। यह बेरोजगारों का एक तरह से शोषण ही है। फिर चार साल बाद ये 75 प्रतिशत अर्धशिक्षित बाहर कर दिए जाएंगे। इन्हें स्किल्ड विशेषज्ञों की तरह अच्छी नौकरी भी नहीं मिलेगी।