हर गांव में बताई जाएगी शिवराज सरकार को कथित असफलता…
पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिये जाने का आरोप….
डिण्डौरी| मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा रविवार से शुरू की गई विकास यात्रा का जवाब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से देगी। इसमें होने वाली पदयात्रा के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, एससी-एसटी वर्ग पर हो रहे अत्याचार, महिला अपराध, पिछड़ा वर्ग के हितों की अनदेखी, कर्मचारियों की समस्याएं, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरा जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कमलनाथ सरकार के जनहित में जो निर्णय लिए थे, उन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। प्रदेश में कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है। अमरपुर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष संदीप शाह ने बताया कि सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान हैं। किसानों के लिए कमलनाथ सरकार ने ऋण माफी योजना लागू की थी लेकिन उसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ तक नहीं मिला है। इन सभी बातों को जनता के बीच हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के माध्यम से ले जाकर सरकार की विफलताओं एवं कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां बताई जाएगी। अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर महेंद्र ठाकुर ने बताया कि ये भाजपा का विनाश यात्रा ही साबित होगा कारण कि पिछले पंचवर्षीय योजना में शहपुरा विधानसभा के तत्कालीन विधायक व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे द्वारा विकास यात्रा की शुरुआत की गई थी और प्रत्येक गांव और टोले मंजरों में विकास यात्रा निकालते हुए हितग्राहियों को हित लाभ पत्र वितरण के साथ अनेकों भूमि पूजन एवं लोकार्पण किये गये जो सिर्फ़ दिखावा ही साबित होकर रहा जिससे ग्रामीणों को लाभ तो नहीं मिला ग्राम पंचायतों को विकास यात्रा की व्यवस्था करने के लिए फर्जी बिल लगाकर व्यवस्था की गई जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध करते हुए तत्कालीन विधायक को वापिस घर बैठाने का जनादेश दिया। यह यात्रा बीजेपी की आम जनता को गुमराह करने की यात्रा मानी जा रही हैं कारण की क्षेत्रीय जनता मंहगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त हो चुकी है जिसका जवाब देने के लिए क्षेत्रीय जनता चुनाव के ऐलान के इंतजार में हैं।