◆ एनसीएनएफ कार्ड संस्था के द्वारा किसानों को जैविक खेती का लगातार दिया जा रहा जानकारी
डिंडौरी| सेंटर फार एडवांस रिसर्च एंड डेव्हलपमेंट कार्ड संस्था के द्वारा जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू के द्वारा दिया गया। जिसमें कार्ड संस्था के जिला समन्वयक रमा शंकर गर्ग के द्वारा सब्जी के बीज 25 ग्रामों के 51 किसानों को दिया गया साथ ही 51 किसान मिलकर 55 एकड़ भूमि पर सब्जी की खेती करेंगे और डिंडौरी जिले में जैविक सब्जी पर्याप्त मात्रा में मिलेगी एवं बाजार पर उपलब्ध होगी जिससे स्वास्थ्य तथा भूमि पर सुधार होगी।इसमें सब्जी की बीज भिंडी,बरबटी,लोकी,करेला,कद्दू,फूल गोभी,बंद गोभी, सेमी, तोरई, टमाटर, बैगन, मिर्च, पालक, लाल भाजी,आदि बीजों का वितरण किया इस कार्यक्रम में प्रोग्राम क्वाडिनेटर दौलत सिंह चौहान, अर्चना पाण्डेय, सोनिया श्रीवास एवं गंगा सागर मौजूद रहे। एनसीएनएफ कार्ड डिंडौरी के तहत डिंडौरी विकास खण्ड के 25 ग्रामों से 500 किसानों के साथ जैविक खेती करने के लिए कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत महिला पुरुष किसानों को आत्म निर्भर बनाने हेतु जैविक कृषि के संबंध में ट्रेनिंग लगातार दिया जा रहा है। जैविक खाद बनाने की विधि बताई तथा इन खादों के उपयोग से फसलों की पैदावार अधिक होती है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है । इस बीच कृषि प्रशिक्षक बिहारी जी ने कृषि से स्वावलंबन बनने का तरीका बताया और कृषि रोजगार के लिए अच्छा साधन है इससे नये आयाम स्थापित किया जा सकता है।