डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| आज सुबह लगभग 10:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के रैली में शामिल होने शहडोल जा रहे डिंडौरी के धनुआसागर गांव के लोग सड़क हादसा में घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम कार्यक्रम के लिए डिंडौरी जिले के धनुआसागर गांव से लोग शहडोल बस से जा रहे थे जो अचानक पलट गई। इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 10:30 बजे अनूपपुर जिले के सरई चौकी अंतर्गत बगदरा घाट पर हुआ। बस में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने शहडोल जा रहे थे। अनूपपुर में घाट की तेज धार पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। बस में 40 लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। इनमें से एक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। दूसरे के सिर में चोट है। घायलों को 108 वाहनों से खमरौध, बेनीबारी और सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।