डिण्डौरी: जिला चिकित्सालय डिंडौरी परिसर में साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था के दिए निर्देश

डिण्डौरी: जिला चिकित्सालय डिंडौरी परिसर में साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था के दिए निर्देश

(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी परिसर में साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए थे। कलेक्टर झा ने के निर्देशन में जिला चिकित्सालय परिसर में पेयजल हेतु शुद्ध पेयजल हेतु वाॅटर कूलर लगाया गया है। जिससे जिला चिकित्सालय में आने वाले लोगों पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles