जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी….
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्टेट्र सभाकक्ष में प्रेसवार्ता ली…
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले की तीन ग्राम सभा जल्दामुढ़िया, चिरईपानी और सैलवार ने गांव में पूर्ण नशाबंदी का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने गांव में किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ विक्रय करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया है। डिंडौरी जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ सामाजिक क्रांति प्रारंभ हो चुकी है। जिससे समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक मर्यादाओं में क्रांतिकारी बदलाव आयेंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा गुरूवार को कलेक्टेट्र सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसम्पर्क के.के. मरावी, प्रभारी आबकारी अधिकारी मंशाराम उईके, पत्रकार पीयूष उपाध्याय, आशीष शुक्ला, आनंद श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण अवधिया, ओमप्रकाश परस्ते, रामसहाय मर्दन, गणेश मरावी, मो. मज्जू खान, सुशील ठाकुर, प्रमोद पड़वार, रामकिशोर नागेश्वर, भीमसेन ठाकुर,दीपक नामदेव सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 390 प्रकरणों के 41 लाख की शराब का नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध शराब का विक्रय करने वाले व्यक्तियों व स्थानों की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के तट के किनारे शराब पीने व बोतलें फेकने वालों को जेल भेजा जाएगा।
Contents
जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी….कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्टेट्र सभाकक्ष में प्रेसवार्ता ली…डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले की तीन ग्राम सभा जल्दामुढ़िया, चिरईपानी और सैलवार ने गांव में पूर्ण नशाबंदी का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने गांव में किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ विक्रय करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया है। डिंडौरी जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ सामाजिक क्रांति प्रारंभ हो चुकी है। जिससे समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक मर्यादाओं में क्रांतिकारी बदलाव आयेंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा गुरूवार को कलेक्टेट्र सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसम्पर्क के.के. मरावी, प्रभारी आबकारी अधिकारी मंशाराम उईके, पत्रकार पीयूष उपाध्याय, आशीष शुक्ला, आनंद श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण अवधिया, ओमप्रकाश परस्ते, रामसहाय मर्दन, गणेश मरावी, मो. मज्जू खान, सुशील ठाकुर, प्रमोद पड़वार, रामकिशोर नागेश्वर, भीमसेन ठाकुर,दीपक नामदेव सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 390 प्रकरणों के 41 लाख की शराब का नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध शराब का विक्रय करने वाले व्यक्तियों व स्थानों की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के तट के किनारे शराब पीने व बोतलें फेकने वालों को जेल भेजा जाएगा।कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में मकर संक्रांति और नर्मदा जंयती का पर्व सौहार्द्र, सदभाव और शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। मकर संक्राति और नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, चलित शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। जिले में ग्राम कुटरई, कोसमघाट, मालपुर, धरमपुरा घाट, जोगी टिकरिया, डिंडौरी, लक्ष्मण मडवा, रामघाट, देवनाला, डगोना फाल, हल्दी करेली, चंदनघाट, चकरार संगम, सिवनी संगम, कपिलधारा, सोनतीरथ, रामघाट, शिवनार, शिवगढी, मेढाखार और तुलसीघाट मे मेला लगते है। मेलों में साफ-सफाई सुरक्षा, बिजली का प्रबंध, पेयजल का प्रबंध, चलित शौचालय की व्यवस्था की गई है।कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया नर्मदा नदी के जल को साफ व स्वच्छ करने के लिए मैया अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने सभी को मैया अभियान में शामिल होने को कहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों के लिए स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका चुनाव आंगनबाड़ी केन्द्र, सेक्टर, ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर होगी। शिशुओं के शारीरिक विकास सक्रियता खेल कूद में सहभागिता के मापदण्डों के लिए अंक दिए जायेंगे। उन्होंने कुपोषित बच्चों को गोंद लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। जिससे कुपोषित बच्चों की उचित देख-रेख व उपचार हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि नर्मदा नदी के घाटों का सौंदर्यकरण, प्रकाश प्रबंध, घाटों में बैठक व्यवस्था, श्रृदालुओं के लिए सुरक्षा और नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए सुरक्षा भोजन और विश्राम भवन का प्रबंध किया जाएगा।