◆ 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक ग्राम पंचायतों में लगेंगे मुख्यमंत्री जनेसवा शिविर:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोजित शिविरों में हितग्राहियों का चयन कर हितलाभ का वितरण होगा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं पीएम स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत नवीन पात्र चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर पोर्टल पर फोटो अपलोड और दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। कलेक्टर झा शुक्रवार को कलेक्टेट्रे सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दिनेश बरकड़े, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एस.एस. ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने पंचायतों में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों का चयन कर शासन की योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक होगा। आयोजित शिविरों के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। नोडल अधिकारी शिविरों की माॅनीटरिंग करेंगे। शिविर में हितग्राहियों का चयन कर उन्हें शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। कलेक्टर झा ने बैठक में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान, जाति प्रमाण पत्र अभियान, दुग्ध डेयरी, हेरीटेज मदिरा ईकाई, संबल योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना और आयुष्मान भारत कार्ड के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने आयोजित बैठक में समय-सीमा पत्रकों की भी समीक्षा की।