महर्षि श्री अरविंद जी की 150वी जयंती (सार्धशती) के उपलक्ष्य में व्याख्यान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
जबलपुर। म.प्र. जन अभियान परिषद सम्भाग जबलपुर एवं जिला जबलपुर के द्वारासमन्वय सेवा केंद्र जबलपुर में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सारस्वत उद्बोधन नरसिंह पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. नरसिंह दास जी महाराज, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर जितेन्द्र जामदार माननीय उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जय श्री बनर्जी मान. पूर्व सांसद जबलपुर, स्वामी भुदेवानंद जी भारत सेवा श्रम आश्रम श्री रिकुंज विज़ मान.अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर, श्री जुगराज धर द्विवेदी डाक्टर मिताली बनर्जी रवि बर्मन सम्भाग समन्वयक, प्रदीप तिवारी जिला समन्वयक की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए डॉ. जामदार ने महर्षि अरविंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जो परित्यक्त है पिछड़े है उनके जीवन को सफल बनाने के लिए काम किया। महर्षि ने कहा कि ईश्वर दुष्टों का नाश भी करता है और सज्जनो का कल्याण भी करता है। पूज्य स्वामी नरसिंहदास जी महाराज ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महर्षि अरविंद जी ने ईश्वर से केवल यही वरदान मांगा कि हे ईश्वर मुझे इतना शकितशाली बनाना की मैं अपनी भारत भूमि को अंग्रेजो से मुक्त करा सकूं। कार्यक्रम स्थल में महर्षि अरविंद सोसायटी जबलपुर के द्वारा महर्षि अरविंद जी के जीवन चरित्र पर प्रदर्शनी एवं साहित्य का स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया, इस कार्यक्रम में समाज सेवा में बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया इसी तारतम्य में जबलपुर शहर के अग्रणी संस्था श्रीराम एनवायरमेंट एंड सोशल सर्विस एसोसिएशन की पूरी टीम को समाज में बेहतर कार्य करने और लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद के सभी विकास खण्ड समन्वयक जिले के सक्रिय स्वयं सेवी संगठन, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, CMCLDP स्टूडेंट्स एवं बड़ी सांख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।