यंग इंडिया के बोल सेशन 3 से प्रारंभ।

यंग इंडिया के बोल सेशन 3 से प्रारंभ।

यंग इंडिया के बोल की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई। भारतीय युवक कांग्रेस, जो राजनीति में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है, द्वारा इसकी शुरुआत की गई यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देेश, देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करना है। अधिकांश युवा अपनी आवाज को रखना चाहते हैं लेकिन सरकार, प्रशासन के दबाव में वह अपनी आवाज को प्रकट नहीं कर सकते। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी हमेशा युवाओं को राजनीति में अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं और यंग इंडिया के बोल का मंच युवा आवाज का मंच हैं। यंग इंडिया के बोल के जरिए देशभर के हजारों युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के मंच के जरिए अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाया है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अभिव्यक्ति आवश्यक है। महानगर से लेकर सुदूर गांव तक हर वर्ग के युवाओं को यंग इंडिया के बोल के जरिए राजनीति में आने का अवसर मिला है। आज के पत्रकार वार्ता में युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितिन राज प्रभारी पंकज पांडे, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पंकज पटेल युवराज चौधरी,सोनू कुकरेले, आदेश चौबे, बृजेश पटेल और अन्नू पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles