डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन| ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पलटने से एक दंपति की मौत हो गई, लेकिन छह माह की मासूम बच्ची की जान बच गई। घटना दुनिया बगाड़ गांव के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहन दास अपनी पत्नी रानू बाई और बच्ची को लेकर ट्रैक्टर से लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद बच्ची की रोने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है। बच्ची फिलहाल परिजनों के पास सुरक्षित है।
