डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|पुलिस कण्ट्रोल रूम डिंडौरी में आयोजित हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान डिंडौरी पुलिस अधीक्षक द्वारा नशामुक्ति अभियान के दौरान कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियो की आज जमकर खबर ली है | अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी श्री संजय सिंह ने अभियान दौरान कार्यवाही नहीं किये जाने पर अब सख्त रुख दिखाते हुये सभी थाना प्रभारियो को सजा देते हुये कार्य में सुधार की चेतावनी दी है | वही अच्छा कार्य करने वाले विवेचको को शाबाशी भी दी गयी है |दरअसल एसपी संजय सिंह, अपराध समीक्षा बैठक दौरान प्रत्येक थाने की नशा मुक्ति अभियान अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे जिसमे संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले थाना प्रभारियो पर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है | मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. के द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 18.10.2022 को डिंडौरी पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 07 प्रकरणों में 07 आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 61.75 लीटर जप्त की गई है । कोटपा एक्ट के तहत दबिश दी जाकर 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कोटपा एक्ट के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में सिगरेट , तम्बाखू का उपयोग वर्जित है, जिसे देखते हुये डिंडौरी में उक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । इसी प्रकार डिंडौरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति विशेष अभियान अंतर्गत शहर के स्कूल एवं कॉलेजों में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश में समीक्षा बैठक ली गई है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी संजय सिंह द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है । इसी क्रम में जिले में छत्तीसगढ़ राज्य से लगे हुये बजाग एवं करंजिया थाने को मादक पदार्थो के व्यापार की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है जिसको ध्यान ममें रखते हुये छ.ग. से आने वाले रास्तों पर 24×7 पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है एवं अवैध व्यापार करने वालों पर निगाह रखी जा रही है।