डिंडौरी | कलेक्टर नेहा मारव्या ने विकासखंड मेंहदवानी के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था स्वच्छता मध्यान्ह भोजन पेयजल सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय सीनियर बालक छात्रावास राई प्राथमिक शाला ददरा टोला माध्यमिक शाला पायली एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहंदवानी एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पडरिया आंगनवाड़ी केंद्र पडरिया और उपस्वास्थ्य केंद्र सारसडोली का दौरा किया।
शासकीय सीनियर बालक छात्रावास राई में कलेक्टर ने छात्रों से भोजन आवास स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली भोजन की गुणवत्ता वितरण समय बिस्तर और पढ़ाई के माहौल की समीक्षा की ।प्राथमिक शाला ददरा टोला में विद्यार्थियों की उपस्थिति शिक्षण व्यवस्था मिड-डे मील की गुणवत्ता और स्वच्छता का निरीक्षण किया शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण सामग्री की उपलब्धता का भी जायजा लिया
माध्यमिक शाला पायली में शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियों की उपस्थिति पुस्तकालय प्रयोगशालाओं खेलकूद की सुविधाओं और पेयजल शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहंदवानी में कलेक्टर ने हॉस्टल व्यवस्था सुरक्षा पोषण आहार और शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया बालिका छात्रावास में स्वच्छता बेहतर न होने पर संबंधित एजेंसी बदलने और प्राचार्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को छात्रावास की भौतिक सामग्री का सत्यापन करने के निर्देश भी दिए
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पडरिया में कक्षाओं शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेकर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।आंगनवाड़ी केंद्र पडरिया में बच्चों के पोषण आहार स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण और स्वच्छता की व्यवस्था का निरीक्षण किया।उपस्वास्थ्य केंद्र सारसडोली में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता दवाओं का स्टॉक गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण कर्मचारियों की उपस्थिति और स्वच्छता की समीक्षा की गई।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जेपी यादव एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव डीपीसी रावेंद्र मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।