(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। जिला अस्पताल में भर्ती 43 वर्षीय मरीज के लिए वार्ड-13 निवासी जागरूक नागरिक मोहम्मद मुश्ताक ने शुक्रवार को O+ समूह का रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि बंधान टोला निवासी मरीज राजेन्द्र सोनी को परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया था। डॉक्टर्स ने तत्काल रक्त चढ़ाने की जरूरत बताते हुए परिजनों को खून का इंतज़ाम करने के लिए कहा। हॉस्पिटल स्टाफ और परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया, मोबाइल कॉल सहित विभिन्न माध्यमों से रक्त की कमी संबंधी सूचना प्रसारित की। जानकारी मिलते ही मोहम्मद मुश्ताक जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था।