Dindori

डिंडौरी: विक्रमपुर चौकी के छर्रा टोला में पानी का टेंकर पलटा, पति की मौत पत्नी हुई घायल….

(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। विक्रमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के छर्रा टोला में पानी टैंकर पलटने से जहां पति की मौत हो गयी है तो, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। विक्रमपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग जामदार ने जानकारी में बताया कि कसईसोढा ग्राम पंचायत में ट्रैक्टर, पानी टैंकर से पानी की सप्लाई गांव में करता था। आज सुबह लगभग 6 बजे पानी टैंकर पानी लेकर गांव की तरफ जा रहा था रास्ते मे शादी से लौट रहे घटना में मृत चरण सिंह निवासी कसईसोढा, अपनी पत्नी बच्चे के साथ पैदल अपने गांव वापस लौट रहा था। वो दोनों ट्रैक्टर रोक कर बैठ गए तभी रास्ते मे अचानक टैंकर पलट गया। घटना में चरण सिंह की मौत हो गयी है पत्नी मनिका मरावी को चोटें आईं है उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

◆ टैक्टर चालक की तलाश मे जुटी पुलिस….

घटना के बाद फरार टैंकर चालक रुक्मेश सरोते की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी में ट्रैक्टर कसई सोढा ग्राम पंचायत के सरपंच नोखेलाल का बताया जा रहा है।

Back to top button