डिण्डौरी: किसलपुरी में पदस्थ शिक्षक ने भर्ती मरीज युवती की मदद करते हुये रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।

डिण्डौरी: किसलपुरी में पदस्थ शिक्षक ने भर्ती मरीज युवती की मदद करते हुये रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।

(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। किसलपुरी, प्रियंका साहू, पिता शुशील साहू, निवासी—किसलपुरी जो जिला चिकित्सालय डिण्डोरी में भर्ती है। उसे, AB+ रक्त की तत्काल आवश्यकता थी, उसके भाई ने एक यूनिट रक्त दिया है पर भी उसे और रक्त की आवश्यकता थी तो सोशल मीडिया में यह जानकारी डाली गई, जिसे देखकर किसलपुरी में पदस्थ शिक्षक पवन साहू ने प्रियंका साहू को रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। साथ ही शिक्षक पवन साहू ने सभी से अपील की है कि सभी को रक्तदान करने आगे आना चाहिये व जरूरत मन्दों की मदद करनी चाहिये। रक्तदान करने से शरीर मे कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि फायदा ही होता है। एक तो आपके रक्तदान से किसी को नवजीवन मिलता है, वहीं रक्तदान से आपके शरीर से जो रक्त निकाला जाता है उसकी जगह तेजी से आपके शरीर मे नया खून बनता है जिससे आपका स्वास्थ्य भी पहले से ज्यादा अच्छा रहता है, इस लिए सभी को रक्तदान करना चाहिये।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles