अडानी (Adani) कंपनी ने ट्रेनमैन (Trainman) की सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया। इस कंपनी की शुरुआत बिहार, भागलपुर के रहने वाले विनीत चिरानिया ने की। अब विनीत की कंपनी की मदद से अडानी ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्टर में अपनी धाक जमाएंगे। Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी भागीदारों में से एक है। हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा।
नई दिल्ली: जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने हाल में ऐलान किया कि वह ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में उतरने जा रही है। अडानी की कंपनी ने ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस सेक्टर में उतरने के लिए स्टॉक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। स्टॉक इंटरप्राइजेज ट्रेनमैन (Trainman) नाम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस चलाती है। जैसे ही ये खबर आई मीडिया में खबरें चलने लगी कि गौतम अडानी अपने इस कदम से ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग वेबसाइट IRCTC को चुनौती देंगे। हालांकि आईआरसीटीसी और ट्रैनमैन दोनों ने ही इन खबरों का खंडन किया।
Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी भागीदारों में से एक है। हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा।
अडानी ने जिन कंपनी में सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, हम आपको उसके बारे में बता रहे हैं। ट्रेनमैन की शुरुआत कब हुई, किसने की और क्यों उसने अपनी सौ फीसदी हिस्सेदारी बेच दी?
गुरुग्राम स्थित स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की कंपनी ट्रेनमैन IRCTC से अधिकृत एक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग स्टार्टअप है। इसकी शुरुआत IIT रुड़की से पासआउट विनीत चिरानिया (Vineet Chirania) ने अपने दोस्त करण कुमार के साथ मिलकर की। दोनों ही आईआईटियन हैं और नौकरी छोड़कर अपना कारोबार शुरू किया। विनीत बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं। साल 2016 में उन्होंने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया। ट्रेनमैन की शुरुआत करने से पहले वह जेपी मार्गन , lxigo जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।
कैसे मिला आइडिया
80 लाख डाउनलोड
50 हजार से शुरू की कंपनी, आज 80 करोड़ की
विनीत ने गुड़गांव से ट्रेनमैन के सफर की शुरुआत मात्र 50 हजार रुपये की पूंजी से की। कंपनी ने पहले महीने 30000 रुपये की कमाई की। शुरुआत में ट्रेनमैन बूटस्ट्रैप्ड कंपनी थी, लेकिन जुलाई 2022 में उन्होंने 9 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया। उस वक्त में कंपनी की वैल्यूएशन 10 मिलियन यानी करीब 80 करोड़ रुपये है। अब ये कंपनी अडानी डिजिटल का हिस्सा बनने जा रही है। अडानी इस कंपनी की मदद से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले साल 2022 में अडानी ने फिल्पकार्ट की कंपनी ClearTrip का अधिग्रहण कर फ्लाइट और कैब बुकिंग सेक्टर में कदम रखा। अब वो ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्टर में दबदबा बनाने जा रहे हैं।
IRCTC के टेकओवर की कोई संभावना नहीं
आपको बता दें कि ट्रेनमैन आईआरसीटीसी की एक बीटूसी कंपनी है। इस समय Trainman समेत IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदार (Principal Service Provider) हैं। ट्रेनमैन का टेकओवर या एक्विजिशन से आईआरसीटीसी के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर कारोबार की बात करें तो
IRCTC से हर रोज औसतन 14.5 लाख टिकट बुक किए जाते हैं। जो कि रेलवे के कुल रिजर्व टिकट का 81 फीसदी है।
40.5 फीसदी टिकट IRCTC मोबाइल ऐप से बुक होती है।
16.2 फीसदी टिकट IRCTC की वेबसाइट से बुक होते हैं।
अब ट्रेनमैन की स्थिति देखते हैं
ट्रेन टिकट बुकिंग में ट्रेनमैन का कारोबार काफी कम है। ट्रेनमैन का आईआरसीटीसी के साथ एग्रीमेंट 16 अगस्त 2024 तक है। मौजूदा वक्त में ट्रेनमैन प्लेटफार्म से हर रोज करीब 2000 टिकट ही बुक होते हैं, जो रेलवे के कुल टिकटों के मुकाबले महज 0.137 फीसदी ही है। हलांकि अडानी का नाम जुड़ने क बाद ट्रेनमैन को पॉपुलैरिटी जरूर मिलेगी, जिसका फायदा उसे मिलेगा।