जबलपुर। शहर जिला कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में कैंट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों को स्थाई पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम जिलाध्यक्ष के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा है कि कैंट विधानसभा के उदयनगर नंबर 1,2,3 व गोकलपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज तालाब के पास का क्षेत्र तथा शांति नगर, रामनगर, शारदा नगर, मानेगांव, मोहनिया संजय गांधी नगर, राजीव गांधी नगर, नेहरू नगर, लिओ कंपाउंड, कवर्धा हाउस आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मकान बनाकर कई पीढ़ियों से रह रहे हैं।
गोकलपुर तालाब के आसपास की भूमि को इरिगेशन विभाग और मानेगांव, मोहनिया की भूमि को बड़े झाड़ का जंगल बताकर अक्सर खाली कराने तथा लोगों के मकानों को तोड़ने की बात कहीं जाती है, जिससे लोगों में भय व्याप्त रहता है, लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर अपने आशियाने को बनाया है, यदि अवैध निर्माण हो रहे थे, तो शासनदृ प्रशासन क्या कर रहा था?
विधानसभा के पिछले 6 चुनावों में यहां से चार चुनावों में स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी विधायक रहे हैं, वर्तमान में अशोक रोहाणी पिछले 2 चुनाव जीत चुके हैं, रोहाणी परिवार ने उक्त मुद्दे पर हमेशा क्षेत्र की जनता से झूठ बोलकर वोट लेने का काम किया है, तथा प्रत्येक चुनावों के पहले उनके द्वारा पट्टा दिलाने की झूठी घोषणा की जाती है, तथा नगर निगम चुनावों में भी पट्टे को मुद्दा बनाकर जनता के वोट ले लिए जाते हैं, लेकिन आजतक लोगों को स्थाई पट्टा नहीं मिला है, स्वयं मुख्यमंत्री के द्वारा भी उक्त क्षेत्रों के रहवासियों को अनेकों बार स्थाई पट्टा दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है।
कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि ज्ञापन के माध्यम से हम मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहते हैं, कि फिर विधानसभा चुनाव आने वाला है, क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी फिर इसे चुनावी मुद्दा बनाकर रहवासियों को भ्रमित करेंगे,
शहर जिला कांग्रेस सेवादल मांग करता है, कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व इरिगेशन विभाग, एवं वन विभाग से भूमि की अदला-बदली करते हुए क्षेत्रीय रहवासियों को पट्टा दिया जा सकता है, और मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में किए गए वादे को पूरा करते हुए तुरंत पट्टा देने हेतु सर्वे प्रारंभ कराया जावे, और रहवासियों को पट्टा प्रदान किया जावे।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक राजेंद्र मिश्रा, शिव यादव, सतीश तिवारी, राकेश सैनी, अमरचंद बाबरिया, राजेश यादव, रमेश बोहित, शिव कुमार चैबे, शिव नामदेव, शिव अग्रवाल, नेम सिंह, लखन ठाकुर, कमलेश सिंह, टीटू जग्गी एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी अनिल सोनकर, घनश्याम सोनकर, यतेन्द सोनी, मनोज लोधी, सुरेंद्र यादव, महेश दत्त राय, ओमप्रकाश मरवाहा, मुकेश पटेल, रामविशाल चैकसे, रज्जू सराफ, सुनील सोनी, प्रकाश सिंह चंदेल, रोहित सिंह राजपूत, मनीष बेन, गोपाल श्रीवास्तव, अज्जू पहलवान, रीना विश्वकर्मा, सावित्री कश्यप, एड. थामस पाल, आनंद धानुक, संजय साहू, राजकुमार झरिया, संजय तिवारी, शिवम महोबिया, सौरभ चैहटेल, जितेंद्र यादव, सौरभ रैकवार, हिमांशु रजक, एड. विनीत तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित थे।